संवाददाता
डुमरियागंज ..... सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील के ग्राम पंचायत बढ़नीचाफा के तिरकौली गांव में मोहर्रम के मौके पर डेढ़ लाख रुपये का भव्य ताजिया अकीदतमंदों के आकर्षण और श्रद्धा का केन्द्र रहा ।
नौवीं मोहर्रम की शाम को चौक पर रखे गये इस ताजिए को दसवीं मोहर्रम के ताजिये के करबला जाने तक, देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी संख्या उमड़ पड़ी । ताजिया रखने वाले हशमत चौधरी और जलील चौधरी ने बताया कि हर साल वह ताजिया हजरत हुसैन की याद में रखते हैं , इस साल यह ताजिया 40 फिट के ऊँचे है और कारीगरों को बनाने में तीन महीने से अधिक का समय लगा है और डेढ़ लाख रूपये की लागत आई है ।उन्होंने बताया कि मोहर्रम के मौके पर रखे गये इस ताजिया के श्रद्धालुओं में हिन्दू भाईयों और मुसलमानों की संख्या बराबर है । स्थानीय बड़े बुजुर्गों का कहना है डुमरियागंज तहसील में सबसे बड़े और सबसे कीमती ताजिया पहली बार मोहर्रम के मौके पर रखे गये हैं । ताजियादारी के लिए तहसील क्षेत्र में ह्ल्लौर कस्बा काफी मशहूर है लेकिन बढ़नी चाफा में रखे इस ऐतिहासिक ताजिए की हर तरफ चर्चा हो रही है।