जीएच कादिर
लखनऊ....कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया है। बृहस्पतिवार को यह जानकारी यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने दी । उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सलाह से ही यह फैसला लिया गया है । श्री शिवपाल यादव ने कहा कि कौमी एकतादल के सपा में विलय होने से पूर्वांचल में समाज वादी पार्टी का जनाधार बढ़ेगा । उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में फिर सरकार बनाएगी । प्रदेश में भाईचारे के साथ विकास का रिकॉर्ड कायम कर रही है समाजवादी सरकार । उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आहवान किया.