क़ाज़ी फरीद अहमद
डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) स्थानीय तहसील क्षेत्र के धौरहरा गांव में कोटेदार विजय लाल के दबंगई से गांव के कार्डधारक त्रस्त बताये जा रहे है,ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोपों की बौछार करते हुए लगभग 100से अधिक की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे, और गांव में इकट्ठा होकर उपजिलाधिकारी डुमरियागंज कार्यालय पहुँचकर लिखित शिकायत करते हुए कोटेदार के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की मांग की है । कार्ड धारक विधवा विद्या देवी, वुसुनिशा, दीपक, गोबरे, रमेश आदि का कहना है कि कोटेदार राशन दो माह के बाद देते हैं, मिट्टी का तेल लेने जाने पर केवल दो लीटर ही देते हैं और मांगने पर भगाने लगते हैं,चार किलो प्रति यूनिट देते हैं और मनमानी ढ़ंग से रूपये ऐठते है, अन्तोदय कार्ड धारक नन्दी, लालपरी, तन्नु, कलावती, मो. रजा, हरिराम गौतम, सुबराती, शंकर, खातून, रोहित का कहना है कि केवल तीस किलो राशन देते उसके बदले में दो सौ रूपये लेते हैं, बोलने पर भगा देते हैं, कोटेदार के इस कृत्य से सभी कार्डधारक आतंकित हैं।