बढ़नी विकास सिंह.
सिद्धार्थ नजर सशस्त्र सीमा बल की 50वीं वाहिनी के जवानों ने महादेव बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को लगभग पचास ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा, जबकि दूसरा व्यक्ति फरार हो गया।
पकड़े गये मादक पदार्थ की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये 50 लाख आंकी गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महादेव बुजुर्ग बीओपी कमाण्डर ओजात्रा सिंह के नेतृत्व में एएसआई राजकुमार मंडल, अश्वनी कुमार, एमडी शेफीदार, विनय कुमार, इन्द्रजीत घोष, नरेन्द्र प्रताप सिंह यादव, धीरेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश आदि के साथ गश्त पर निकले थे तभी उन्हें दो संदिग्ध व्यक्ति दिखलाई दिये।रोकने पर दोनों भागने लगे। जवानों के द्वारा दौड़ा कर एक व्यक्ति जो कि ढ़ेबरुआ थाना क्षेत्र के कठेला चौकी के तहत हौसिलवाबाद निवासी राजकुमार पुत्र राम महेश को पकड़ा। जांच करने के बाद उसके पास ब्राउन शुगर बरामद हुई। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 50 लाख रुपये आंकी गयी है। फोटो-1. ब्राउन शुगर से पकडे गए आरोपी के साथ एसएसबी की टीम लगभग शाम 6 बजे का मामला है।